पीएम मोदी पांच केंद्रीय और सात राज्यीय योजनाओं के लाभार्थियों से मिले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केन्द्र और राज्य की विभिन्न बारह योजनाओं के लाभार्थियों से रु ब रु हुये;
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केन्द्र और राज्य की विभिन्न बारह योजनाओं के लाभार्थियों से रु ब रु हुये।
प्रधानमंत्री बनने के बाद राजधानी जयपुर की पहली और प्रदेश की चौथी यात्रा पर आज यहां आये श्री मोदी ने केन्द्र की पांच और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सात योजनाओं के लगभग दो लाख 38 हजार लाभार्थियों के साथ जन संवाद किया।
लाभार्थियों में कुछ लोग सभा के मंच पर श्री मोदी से मिले जिनके हाथ में खेती के उपकरण थे। इनमें किसानों ने हल और जेली लेकर प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिचवाई।
देश के इतिहास में संभवत: यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री द्वारा जनकल्याण के लिये चलायी जा रही योजनाओं के लाभांवितों से रू ब रू होने के साथ ही लाभार्थियों से योजनाओं की कमियों और उनमें सुधार के संबंध में सीधी बातचीत की।
उन्होंने केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , राष्ट्रीय बाल विकास परियोजना और कौशल भारत योजना के लाभार्थियों से जन संवाद किया।
इसी तरह श्री मोदी ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड योजना, मुख्यमंत्री जल स्वालंम्बन योजना , श्रमिक कल्याण कार्ड योजना , मुख्यमंत्री पालनहार योजना , छात्रा स्कूटी वितरण योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के लाभार्थियों से जन संवाद किया।