बजट से पहले नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी कर रहे मंत्रणा

2018-19 के लिए बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ आज नीति आयोग में बैठक कर रहे हैं;

Update: 2018-01-10 12:20 GMT

 नई दिल्ली।  2018-19 के लिए बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ आज नीति आयोग में बैठक कर रहे हैं। बैठक में उन उपायों पर विचार किया जा रहा है जो आर्थिक वृद्धि को गति देने तथा रोजगार सृजन के लिये किये जा सकते हैं। यह बैठक बजट पेश किये जाने से पहले हो रही है। वित्तमंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बजट पेश करेंगे।

बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, योजना राज्यमंत्री इंद्रजीत सिंह के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाग ले रहे है।  इसके अलावा सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार बैठक में उपाध्यक्ष और नीति आयोग के सदस्य तथा प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद पीएमईएसी के सदस्य, अर्थशास्त्री तथा क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बजट आगामी 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।  सरकार की तरफ से बीते गुरुवार को संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने इसकी घोषणा की है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बजट सत्र दो भागों में बुलाया जाएगा।  बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, जबकि केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बजट पेश करेंगे।  बजट सत्र का दूसरा चरण 5 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। 

 

Tags:    

Similar News