ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को लेकर पीएम मोदी ने बोला झूठ: राहुल

राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था;

Update: 2019-03-04 13:18 GMT

अमेठी। आम चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य दर राज्य दौरा कर रहे हैं। आज जहां पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं, तो वहीं एक दिन पहले वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी पहुंचे थे, जहां उन्होंने असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट का शुभारंभ किया था। साथ ही इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जबरदस्त प्रहार भी किया था, जिस पर अब राहुल ने पलटवार किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में सेंध लगाने के लिए बीजेपी क्या कुछ नहीं कर रही है।

जहां एक तरफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक के बाद एक रैलियां कर अमेठी की जनता को साधने में जुटी है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमेठी पहुंच गए। जहां उन्होंने कोरवा की आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट का शुभारंभ किया था,

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए थे। जिस पर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट वार किया है, राहुल गांधी ने लिखा, अमेठी में हथियार फैक्ट्री को लेकर पीएम मोदी ने झूठ बोला है। प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था, पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है, कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला, क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?

प्रधानमंत्री जी,

अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था।

पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है।

कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला।

क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2019


 

दरअसल रायबरेली पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा था कि हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था। इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ।

आपके सांसद ने इसका शिलान्यास करते हुए कहा था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा, लेकिन सरकार अभी तक ये तय नहीं कर पाई कि अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में किस तरह के हथियार बनाए जाएं, इसी को लेकर अब राहुल गांधी ने पलटवार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News