पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की महत्वाकांक्षी पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की आज यहां से राष्ट्रव्यापी शुरूआत की;

Update: 2019-03-05 14:53 GMT

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की महत्वाकांक्षी पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की आज यहां से राष्ट्रव्यापी शुरूआत की।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ कर 11,51,000 लाभार्थियों तक 13,58,31,918 रुपये की धनराशि सीधे पेंशन खातों में ट्रांसफर की। #KaamdarKaSamman pic.twitter.com/mmzEIfnyGk

— BJP (@BJP4India) March 5, 2019


 

इस योजना के तहत 15 हजार रूपये से कम की मासिक आय वाले 18 से 40 साल आयु के श्रमिक अपने आयु के अनुपात मे 55 रूपसे से 200 रूपये का अंशदान कर 60 साल की उम्र के बाद कम से कम तीन हजार रूपये प्रतिमाह का पेंशन ले सकेंगे। पहली किश्त नकद जमा करानी होगी जबकि बाकी किश्तें बैंक खाते से अपने आप ले ली जायेंगी। मजदूर स्वयं को इस योजना से अलग कर अपने पैसे ब्याज समेत वापस ले सकता है। इस योजना में मजदूर के अंशदान के बराबर सरकार भी अंशदान करेगी। 

आज प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना यानी PMSYM आप सभी के लिए,

देश के लगभग 42 करोड़ श्रमिकों, कामगारों की सेवा में समर्पित है: पीएम श्री @narendramodi https://t.co/3vHvnr1HeB #KaamdarKaSamman

— BJP (@BJP4India) March 5, 2019

 मोदी ने इस योजना को देश के 42 करोड़ से अधिक असंगठित मजदूरों के पसीने से भारत माता के चेहरे पर लगा तिलक करार दिया।

उन्होंने पूववर्ती सरकारों पर गरीबो के नाम पर राजनीति करने पर उनके लिए ऐसी योजनाएं नहीं लाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं मजदूरों की परिस्थिति का अनुभव किया है इसलिए वह उनके बुढ़ापे में जब हाथ पाव काम न करे तो उनके लिए कुछ करना चाहते थे। उन्होंने 55 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस के नेता गरीबी को मानसिक अवस्था बताते हैं। जिसने गरीबी की भूख नहीं देखी वे ऐसा बयान दे सकते हैं पर हमारे लिये तो यह एक बड़ी चुनौती है। 

 मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने बिचौलिया संस्कृति पर लगाम लगाना शुरू किया है और योजना का सीधा लाभ बैंक खाते में देना शुरू किया है इसलिए बिचौलियों और दलालो की नींद उड़ गयी है और उनके हमदर्द मोदी हटाओ के नारे लगा रहे हैं। 

इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी हमला बोला और कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है। पर विरोधी मोदी को हटाने के लिए महामिलावट करने मे जुटे है जबकि मोदी किसानो-कामगारो के हित सुरक्षित करने मे जुटा है। वे मोदी पर स्ट्राइक कर रहे है और मोदी आतंकवादियों पर स्ट्राइक करने मे जुटा है। 

इस अवसर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने भी योजना और मोदी सरकार के लिए श्रमिकों के लाभ के लिए तैयार की गयी अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हालांकि इस बात पर दु:ख जताया कि बंगाल सरकार ने आज की उनकी देशव्यापी योजना में शिरकत नहीं की।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी , उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, गुजरात के श्रम एवं रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News