खेलो इंडिया विंटर गेम्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- 'देश खेल के कारण अपनी पहचान बनाते हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विश्वप्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे सीजन का उदघाटन किया;
श्रीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विश्वप्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे सीजन का उदघाटन किया।
PM Shri @narendramodi e-inaugurates #KheloIndia Winter Games at Gulmarg. https://t.co/YWqzVfLiIl
पीएम मोदी ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खेलो इंडिया विंटर गेम्स का उदघाटन किया और देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आये प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे।खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे सीजन में देश के 27 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से करीब 1200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा आज से KheloIndia - Winter Games का दूसरा संस्करण शुरु हो रहा है। ये Winter Games में भारत की प्रभावी उपस्थिति के साथ ही जम्मू कश्मीर को इसका एक बड़ा हब बनाने की तरफ बड़ा कदम है।
आज से #KheloIndia - Winter Games का दूसरा संस्करण शुरु हो रहा है।
ये Winter Games में भारत की प्रभावी उपस्थिति के साथ ही जम्मू कश्मीर को इसका एक बड़ा हब बनाने की तरफ बड़ा कदम है।
- पीएम @narendramodi
उन्होंने कहास्पोर्ट सिर्फ एक हॉबी या टाइमपास नहीं है। स्पोर्ट से हम टीम स्पिरिट सीखते हैं, हार में नई राह खोजते हैं, जीत को दोहराना सीखते हैं, संकल्पित होते हैं। आज खेल एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जो पूरी दुनिया में देश की छवि का भी, देश की शक्ति का भी परिचय कराता है। दुनिया के कई छोटे-छोटे देश खेल के कारण अपनी पहचान बनाते हैं।
स्पोर्ट सिर्फ एक हॉबी या टाइमपास नहीं है।
स्पोर्ट से हम टीम स्पिरिट सीखते हैं, हार में नई राह खोजते हैं, जीत को दोहराना सीखते हैं, संकल्पित होते हैं।
- पीएम @narendramodi #KheloIndia
अंत में पीएम मोदी ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति है, उसमें भी स्पोर्ट्स को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है। पहले स्पोर्ट्स को सिर्फ Extra Curricular एक्टिविटी माना जाता था, अब स्पोर्ट्स Curriculum का हिस्सा होगा। Sports की grading भी बच्चों की शिक्षा में काउंट होगी।
आज खेल एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जो पूरी दुनिया में देश की छवि का भी, देश की शक्ति का भी परिचय कराता है।
दुनिया के कई छोटे-छोटे देश खेल के कारण अपनी पहचान बनाते हैं।
- पीएम @narendramodi #KheloIndia
We're opening sports universities in India. We've to think on how we can take sports science and management to school level.
It will give our youth more opportunities and increase India's participation in sports economy.
- PM @narendramodi #KheloIndia
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति है, उसमें भी स्पोर्ट्स को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है।
पहले स्पोर्ट्स को सिर्फ Extra Curricular एक्टिविटी माना जाता था, अब स्पोर्ट्स Curriculum का हिस्सा होगा।
Sports की grading भी बच्चों की शिक्षा में काउंट होगी।
- पीएम @narendramodi #KheloIndia pic.twitter.com/pqNNYNnhzR
उन्होंने आगे कहा जब आप खेलो इंडिया- Winter Games में अपनी प्रतिभा दिखाएं, तो ये भी याद रखिएगा कि आप सिर्फ एक खेल का ही हिस्सा नहीं हैं, बल्कि आप आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं। आप जो मैदान में कमाल करते हैं, उससे दुनिया भारत का मूल्यांकन करती है।
जब आप खेलो इंडिया- Winter Games में अपनी प्रतिभा दिखाएं, तो ये भी याद रखिएगा कि आप सिर्फ एक खेल का ही हिस्सा नहीं हैं, बल्कि आप आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं।
आप जो मैदान में कमाल करते हैं, उससे दुनिया भारत का मूल्यांकन करती है।
- पीएम @narendramodi #KheloIndia pic.twitter.com/IDEqyoGmcs