असम में बोले पीएम मोदी- 'कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी'
असम में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों शोरों पर हैं। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र खुद असम में हैं और उन्होंने असम की जनता से कई चुनावी वादे किए;
नई दिल्ली। असम में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों शोरों पर हैं। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र खुद असम में हैं और उन्होंने असम की जनता से कई चुनावी वादे किए।
PM Shri @narendramodi addresses public meeting at Bokakhat, Assam.
Dial 9345014501 to listen LIVE.https://t.co/vQnxe4qLLH
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बोकाखाट में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज के कांग्रेस नेताओं को तो सिर्फ सत्ता से मतलब है, वो चाहे कैसे भी मिले।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा अब ये तय हो गया है- असम में दूसरी बार भाजपा सरकार। असम में दूसरी बार NDA सरकार। असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार।आज मैं यहां बैठी हमारी सभी माताओं, बहनों, बेटियों को आदरपूर्वक कह सकता हूं कि आपने जिस जिम्मेदारी और जिन उम्मीदों के साथ भाजपा की सरकार चुनी थी, उसे पूरा करने के लिए हमने जी-जान से मेहनत की है।
अब ये तय हो गया है-
असम में दूसरी बार भाजपा सरकार।
असम में दूसरी बार NDA सरकार।
असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/i5LiVP4Jdu
कांग्रेस शासन पर पीएम मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कांग्रेस राज में सवाल था कि ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारों के बीच आपस में कनेक्टेविटी कैसे बढ़े? NDA के सेवाकाल में ब्रह्मपुत्र पर आधुनिक पुल बन रहे हैं, पुराने अधूरे पुलों को पूरा किया जा रहा है।
कांग्रेस राज में सवाल था कि ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारों के बीच आपस में कनेक्टेविटी कैसे बढ़े?
NDA के सेवाकाल में ब्रह्मपुत्र पर आधुनिक पुल बन रहे हैं, पुराने अधूरे पुलों को पूरा किया जा रहा है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/0woJQAX5fH
पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा काजीरंगा सहित हमारे तमाम अभ्यारण्य, हमारे वनक्षेत्र, हमारी धरोहर भी हैं, पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी हैं और रोजी रोटी के साधन भी हैं। मुझे खुशी है कि बीते 5 साल में असम में वनक्षेत्र में वृद्धि हुई है।आज से 90 साल से भी पहले अग्रेजों ने एक कानून बनाकर बैंबू को वृक्ष की कैटेगरी में डाल दिया था। ये कानून प्राइवेट जमीन पर उगाए गए बैंबू को काटने, उनके ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगाता था। आजादी के बाद भी 70 साल तक ये कानून ऐसे ही चला।
In the last 5 years, Assam has witnessed a growth in forest cover. It increases the opportunities for tourism and economic activities.
We want India to be included in one of the leading nations in natural, spiritual, cultural and heritage tourisms, and Assam has all of this. pic.twitter.com/EpBR7cR8Wb
असम की एक और बहुत बड़ी ताकत है पेट्रोलियम और इससे जुड़े उद्योग।
दशकों तक कांग्रेस असम के इस सामर्थ्य पर भी बैठी रही।
बीते 6 साल में तेल और गैस के सेक्टर में असम में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है।
- पीएम @narendramodi
पीएम मोदी ने कहा अब जब केंद्र में NDA सरकार है और राज्य में भी NDA सरकार है, तो डबल इंजन की ताकत असम को तेजी से आगे बढ़ा रही है। अब हाईवे बनाने पर डबल ताकत से काम हो रहा है क्योंकि राज्य सरकार भी असम को देश से जोड़ रही है और केंद्र सरकार भी।
कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी। कांग्रेस मतलब कंफ्यूजन की गारंटी। कांग्रेस मतलब अस्थिरता की गारंटी। कांग्रेस मतलब, बम, बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी। कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी। कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, घोटालों की गारंटी।खुद को सेकुलर बताते हैं, लेकिन असम, पश्चिम बंगाल और केरल में संप्रदाय के आधार पर बने दलों के साथ दोस्ती करते हैं। सत्ता के सामने इनको कुछ नहीं दिखता। इसी कारण अब कांग्रेस के लोगों की बातों पर देश में कोई भरोसा नहीं कर रहा।
पीएम मोदी ने असम की जनता से पार्टी के लिए मतदान करने की अपील की और जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार जनता का विकास जरुर करेगी।