पीएम मोदी से देश की जनता तंग आ गई है: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश को जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांटने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में असफल साबित हुई है;

Update: 2018-09-10 13:47 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश को जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांटने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में असफल साबित हुई है और अब विपक्षी दल एकजुट होकर उसे सत्ता से बाहर कर देंगे।

स्वच्छ भारत की बात करेंगे। पूरे देश में टॉयलेट बना दिये हैं, टॉयलेट में पानी नहीं है  : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BharatBandh #MehangiPadiModiSarkar

— Congress (@INCIndia) September 10, 2018


 

Joined @INCIndia President @RahulGandhi at #RamlilaMaidan in Delhi to support the call for #BharatBandh. It is necessary to make the government understand that they have completely failed to serve the nation. pic.twitter.com/xURQyy4pU5

— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) September 10, 2018


 

Congress President @RahulGandhi addresses the gathering at the #BharatBandh protests. #MehangiPadiModiSarkar https://t.co/9rqJlrBFAN

— Congress (@INCIndia) September 10, 2018


 

राहुल  गांधी ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरूद्ध सोमवार को आयोजित ‘भारत बंद’ के दौरान यहां रामलीला मैदान में धरने को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जन विरोधी नीतियों के कारण देश के किसानों, मजदूरों, कारोबारियों और युवाओं को जो पीड़ा दी है उसका यहां प्रदर्शन हो रहा है और इसलिए विपक्ष के सारे नेता उसके खिलाफ एकजुट होकर यहां खड़े हैं।

जो दुःख देश की जनता में है वो दुःख हम सभी के दिल में है। लेकिन वो दुःख नरेन्द्र मोदी जी और बीजेपी के नेताओं में नहीं है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BharatBandh #MehangaiPadiModiSarkar

— Congress (@INCIndia) September 10, 2018


 

उन्होंने कहा कि इस एकजुटता को देखते हुए वह देश की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों उसे जल्दी ही मुक्ति दिलाई जाएगी।

बलात्कार होता है, बीजेपी के एमएलए उसमें शामिल होते हैं; लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं कहते : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BharatBandh #MehangaiPadiModiSarkar

— Congress (@INCIndia) September 10, 2018


 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में  नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से कई वादे किए थे और वे जहां भी जाते हैं वादे करते हैं और इसी को देखते हुए देश की जनता ने उन पर भरोसा किया और उन्हें प्रधानमंत्री पद सौंपा , लेकिन चार साल में साबित हो गया है कि उन्होंने देश की जनता के लिए कुछ नहीं किया और उनसे किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

हिंदुस्तान के युवाओं को ये सुनना चाहिए कि ये जो पैसा नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मित्र को दिया है ये मोदी जी और उनके मित्र का नहीं है। ये 45000 करोड़ रुपया हिंदुस्तान के युवाओं का और किसानों का पैसा है  : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BharatBandh #MehangiPadiModiSarkar

— Congress (@INCIndia) September 10, 2018


 

संसद भवन में रफेल पर सवाल उठाये जाते हैं, लेकिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाते : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BharatBandh #MehangaiPadiModiSarkar

— Congress (@INCIndia) September 10, 2018


 

इसकी बजाय, इस सरकार ने देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम किया और इसकी वजह से जगह-जगह हिंसा हो रही है।
उन्होंने कहा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के ऊंचे दामों ने लोगों के समक्ष संकट खड़ा कर दिया है। सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी किस वजह से की गई यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इसी तरह से जीएसटी के मूल मकसद को भी बिगाड़ दिया और यह आज कारोबारियों व्यापारियों के लिए संकट बन गया है। 

गब्बर सिंह टैक्स : सोच थी कि हिंदुस्तान को एक टैक्स दिया जायेगा। 5 अलग-अलग टैक्स दे दिये। किसी भी छोटे दुकानदार से पूछिये गब्बर सिंह टैक्स ने उससे कितने पैसे लिये हैं - कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BharatBandh #MehangaiPadiModiSarkar

— Congress (@INCIndia) September 10, 2018


 

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार अपने चुनिंदा 15-20 उद्योगपति साथियों को फायदा पहुंचा रही है और किसानों तथा गरीबों पर ध्यान नहीं दे रही है। 

किसान का कर्जा माफ नहीं किया जा सकता है। मगर एक उद्योगपति को 45000 करोड़ का तोहफा दिया जा सकता है  : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BharatBandh #MehangiPadiModiSarkar

— Congress (@INCIndia) September 10, 2018

Farmers, labourers see no light at the end of the tunnel. Only 15-20 big industrialists are prospering: Congress President @RahulGandhi #BharatBandh #MehangiPadiModiSarkar

— Congress (@INCIndia) September 10, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News