पीएम मोदी ने सीबीआई की आजादी में आखिरी कील ठोंक दी: रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दो शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ उठाये गये कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी की आजादी में आखिरी की;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दो शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ उठाये गये कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी की आजादी में आखिरी कील ठोंक दी है और सवाल किया कि क्या यह कदम राफेल मामले को दबाने के लिए उठाया गया है।
सज़ा-ए-काला पानी for Deputy SP, CBI Ajay Bassi by an autocratic Modi ji.
Illegality, Interference & unconstitutionality of Modi Govt today has hit a ‘new low’.
Speaking Truth to Power has become a crime under this dictatorial regime! 4/n pic.twitter.com/V7R9jyfxIp
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज ट्वीट करके कहा, “पीएम मोदी ने सीबीआई की आजादी में आखिरी कील ठोंक दी और इसी के साथ इस एजेंसी की विश्वसनीयता ,निष्पक्षता और ईमानदारी का अंंत सुनिश्चित कर दिया गया।”
Unequivocal finding of the Supreme Court in Vineet Narain’s Case is-CBI Director can’t be transferred without the approval of ‘Selection Committee’ comprising of CJI,PM & LOP.
Will the self professed intellectuals FM & Law Min enlighten us about the unconstitutionality by PM?7/n pic.twitter.com/ncs4Bpqdjo
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने प्रमुख ‘मोदी मेड गुजरात मॉडल’ का सच्चा रंग दिखा दिया। उन्होेंने कहा ,“ सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को प्रधानमंत्री सीधे बर्खास्त नहीं कर सकते थे इसलिए उन्हे चुपके से और गुप्त रूप से इस काम को अंजाम देना चाहते थे।
देखना मोटा भाई- कोई बच ना जाए,
पहले सुप्रीम कोर्ट,
फिर चुनाव आयोग,
फिर RBI,
फिर ED/SFIO,
और अब CBI !
यही है ना, आपका गुजरात माडल?
इल्ज़ाम कांग्रेस पर लगाते थे,
पर आज सब कह रहे हैं-
मोदी-शाह की जोड़ी,
CBI कहीं की नहीं छोड़ी ! 6/n pic.twitter.com/vQ1Sf0r7ts
विभिन्न गंभीर आपराधिक मामलों की जांच में बाधा डालने की भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की आदतों के कारण यह कदम उठाया गया है। क्या वर्मा को राफेल घोटाले की परत -दर- परत उधेड़ने में उत्सुक्ता दिखाये जाने के करण हटाया गया है? इसके बाद जो हुआ वह क्या सबकुछ ढ़कने के लिए एक ओछा कदम नहीं है?”
Scared of the Rafale Scam probe, Modi ji is killing India’s premier investigation agency.
Officers are being removed in hordes and fascism prevails! Can’t save the sinking ‘Sultanate’ by it!
Modiji, why are you so scared of the Rafale probe?
चोर की दाढ़ी में तिनका? 5/n pic.twitter.com/SRTavSiEaq
उल्लेखनीय है कि सीबीआई में आतंरिक कलह के मद्देनजर सरकार ने जांच एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है और संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से अंतिरम निदेशक नियुक्त कर दिया है।
कार्मिक विभाग की मंगलवार रात जारी अधिसूचना में कहा गया कि राव तुरंत प्रभाव से निदेशक का कार्यभार संभालेंगे।