पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि के अवसर पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए सबके जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना की है;

Update: 2018-10-10 10:43 GMT

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए सबके जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना की है।

शारदीय नवरात्रि बुधवार को शुरू हुए हैं। 

नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं।

शक्ति की देवी मां दुर्गा सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं।

जय मां जगदम्बा!

— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2018


 

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा “नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं। शक्ति का प्रतीक मां दुर्गा सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। जय मां जगदम्बा।”

वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्ध कृतशेखराम् ।

वृषारूढाम् शूलधराम् शैलपुत्रीम् यशस्विनीम् ॥

We bow today, to the daughter of the mountains, Maa Shailaputri.

An Avatar of Maa Durga, she is also closely associated with nature. She personifies simplicity. https://t.co/Jrretwcrqz

— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News