पीएम मोदी जनता की पीड़ा समझने में नाकाम: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए आज कहा कि देश की जनता को नोटबंदी और जीएसटी के गलत क्रियान्वयन के कारण जो पीड़ा हुई है।;

Update: 2017-10-30 14:44 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए आज कहा कि देश की जनता को नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के गलत क्रियान्वयन के कारण जो पीड़ा हुई है, वह उसे समझ नहीं पा रहे हैं।

 गांधी ने आज पार्टी मुख्यालय में नोटबंदी को लेकर कांग्रेस महासचिवों की एक बैठक को संबोधित किया और बाद में जीएसटी को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम एवं पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के साथ एक बैठक में भाग लिया।

 गांधी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री लोगों की फीलिंग समझ नहीं पा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जो चोट मोदी ने देश की जनता को नोटबंदी और जीएसटी के गलत कार्यान्वयन से पहुंचायी है, प्रधानमंत्री उसे समझ नहीं पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आठ नवंबर ‘दुख’ का दिन है और ये लोग (भाजपा) ‘जश्न’ मनाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी एक अच्छा विचार था और एक अच्छे विचार को कैसे नष्ट किया जा सकता है, यह मोदी ने जीएसटी के गलत क्रियान्वयन से साबित कर दिया है।
 

Tags:    

Similar News