प्रधानमंत्री मोदी ने ओणम की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट संदेश में कहा ,“ओणम के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-21 10:22 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट संदेश में कहा ,“ओणम के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं। यह पर्व सकारात्मकता, जीवंतता और भाईचारे तथा सद्भावना से जुड़ा है। इस मौके पर मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूं।”
ओणम केरल का एक प्रमुख त्योहार है। यह पर्व हर वर्ष सितंबर में राजा महाबली के स्वागत में आयोजित किया जाता है और दस दिनों तक चलता है।