पीएम मोदी संसद से भाग गए : राहुल गांधी

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि 'लगता;

Update: 2019-01-03 17:36 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि 'लगता है कि वह संसद में राफेल सौदे पर जवाब देने से बचने के लिए छात्रों को लेक्चर देने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) भाग गए।' राहुल ने छात्रों से मोदी से वही सवाल पूछने के लिए कहा जो उन्होंने बुधवार को उनसे (मोदी से) पूछे थे।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, "ऐसा लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री संसद से भाग गए और वह अपनी खुद की खुली किताब राफेल परीक्षा से भाग गए हैं और इसके बदले वे पंजाब में लवली यूनिवर्सटी में छात्रों को लेक्चर देंगे। मैं वहां के छात्रों को आदरपूर्वक यह पूछने का आग्रह करता हूं कि बुधवार को मेरे द्वारा पूछे गए चार सवाल वे उनसे पूछें।"

कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय आया है, जब मोदी एक दिनी दौरे पर गुरुवार को पंजाब गए हैं, जहां वे भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 106वें सत्र का उद्घाटन किया और सत्र को संबोधित किया।

इसके बाद मोदी दिन में गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।
 

Tags:    

Similar News