मोदी ने भारत-नीदरलैंड्स शिखर सम्मेलन में आपसी सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ वर्चुअल समिट में हिस्सा लेते हुए दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ वर्चुअल समिट में हिस्सा लेते हुए दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि कोविड काल में उत्पन्न होने वाले नए अवसरों में दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ा सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड्स के अपने समकक्ष से कहा, हमारे संबंध डेमोक्रेसी और रूल ऑफ लॉ जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं। जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, महामारी जैसी वैश्विक चुनौतियों पर हमारी अप्रोच एक समान है। इंडो पैसिफिक सप्लाई चेन, ग्लोबल डिजिटल गवर्नेंस जैसे नए क्षेत्रों में भी हमारे बीच कनवर्जेंस बन रहा है। आज हम अपनी स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप ऑन वाटर से इस सिलसिले को एक नया आयाम देंगे। इनवेस्टमेंट प्रमोशन के लिए फास्ट ट्रैक मैकेनिज्म की स्थापना भी हमारे मजबूत इकोनॉमिक कोऑपरेशन को नया मोमेंटम देगी।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि पोस्ट कोविड काल में कई नए अवसर उत्पन्न होंगे जिनमें हमारे जैसे समान सोच देश आपसी सहयोग बढ़ा सकते हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री से कहा, ये बात सही है की पूरे यूरोप में भारतीय मूल की बहुत बड़ी तादाद में लोग वहां रह रहे हैं लेकिन इस कोरोना काल खंड में, इस महामारी में आपने भारतीय मूल के लोगों को, जिस प्रकार से उनकी चिंता की, उनको संभाला उसके लिए में आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।