पीएम मोदी ने की श्रीलंका के प्रधानमंत्री से विभिन्न द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से विभिन्न द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा की;

Update: 2018-10-20 17:21 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से विभिन्न द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा की। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां बताया कि दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय मसलों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

Special place in our hearts for Sri Lanka

PM @narendramodi welcomes the Sri Lankan PM Ranil Wickremesinghe @RW_UNP. At the delegation level talks, the leaders took stock of the entire range of our bilateral relations, specially the development projects in Sri Lanka. pic.twitter.com/1V11sOs7gn

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 20, 2018


 

रवीश कुमार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बताया, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मसलों, खासकर श्रीलंका में जारी विकास परियोजनाओं को लेकर व्यापक चर्चा की।”

इससे पहले सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ अलग-अलग मुलाकात हुई।

रवीश कुमार ने स्वराज की श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ट्वीट किया,“ नजदीकी दोस्त (श्रीलंका) के साथ साझेदारी को और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता जारी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी की गयी।”

Continuing commitment to deepen our partnership with a close friend.
EAM @SushmaSwaraj called on Sri Lanka PM Ranil Wickremesinghe @RW_UNP. Exchanged views on strengthening bilateral relations and reviewed progress on development projects. pic.twitter.com/HXvSLTlpGq

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 20, 2018


 

राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया, “श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से नयी दिल्ली में अच्छी मुलाकात हुई। हमने (हिन्द महासागर) क्षेत्र में सुरक्षा एवं आतंकवाद जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत की।”

Had a fruitful meeting with the Prime Minister of Sri Lanka, Mr. Ranil Wickremesingh in New Delhi today. We had deliberations on further strengthening cooperation between India and Sri Lanka on issues pertaining to security and terrorism in the region. pic.twitter.com/j8kqty6GSK

— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) October 20, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News