पीएम मोदी ने दी नौसेना दिवस की बधाई

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय नौसेना और देशवासियों को नौसेना दिवस की बधाई देते हुए देश की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में उनके योगदान की सराहना की;

Update: 2018-12-04 11:13 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय नौसेना और देशवासियों को नौसेना दिवस की बधाई देते हुए देश की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में उनके योगदान की सराहना की।

 मोदी ने ट्वीट किया, “भारतीय नौसेना के बहादुर जवानों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस की बधाई। देश की रक्षा और आपदा प्रबंधन में नौसेना भूमिका के लिए देश नौसेना के प्रति कृतज्ञ है।”

Navy Day greetings to all valorous personnel of the Indian Navy and their families. India is grateful to our Navy for protecting the nation and the commendable role the Navy plays during disaster relief.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2018


 

नौसेना दिवस वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की जीत की याद में प्रत्येक वर्ष चार दिसंबर को मनाया जाता है। वर्ष 1971 को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए नौसेना प्रमुख एडमिरल एस. एम. नंदा के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ चलाया था और कराची में स्थित पाकिस्तानी नौसेना के अड्डों पर हमला करके उसके तीन जहाजों को नष्ट कर दिया था। 

 

Full View

Tags:    

Similar News