पीएम मोदी ने उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वें उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की टीम को आज बधाई दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-12 17:54 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वें उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की टीम को आज बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा ,‘ मैं आज पीएसएलवी के सफल प्रक्षेपण पर इसरो और उसके वैज्ञानिकों को दिल की गहराइयों से बधाई देता हूं । नए वर्ष में उसकी इस सफलता से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश के तीव्र विकास का लाभ किसानों ,मछुआरों और अन्य नागरिकों को मिलेगा । ’
उन्होंने कहा कि इसरो के 100वें उपग्रह का प्रक्षेपण उसकी शानदार उपलब्धियों और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत की सफलता का लाभ हमारे साझीदारों के लिए भी उपलब्ध हैं। आज प्रक्षेपित किए गए 31 उपग्रहों में से 28 छह अन्य देशों के थे।’