पीएम मोदी ने एमके स्टालिन को दी बधाई

तमिलनाडु में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है;

Update: 2021-05-07 17:07 GMT

नई दिल्ली। तमिलनाडु में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एम के स्टालिन को बधाई।

Congratulations to Thiru @mkstalin on being sworn-in as Tamil Nadu Chief Minister.

— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2021

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके को कुल 133 सीटें मिलीं हैं, जबकि सत्ताधरी एआईएडीएमके को इस बार महज 66 सीटों से संतोष करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में पहली बार चार सीटें मिलीं हैं। कुल 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु की सत्ता में दस वर्षों बाद डीएमके की वापसी हुई है। एमके स्टालिन पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं। स्टालिन के साथ कुल 33 मंत्रियों ने शपथ ली।
 

Tags:    

Similar News