पीएम मोदी ने शंकराचार्य के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन गहरा शोक जताया। ;

Update: 2018-02-28 12:57 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन गहरा शोक जताया। 

 मोदी ने अपने शाेक संदेश में कहा, “ कांचि कामकोटि पीतम जगदगुरू पूज्यश्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य के निधन से सदमा लगा। वह अपने विचारों और अमूल्य सेवाओं की बदौलत लाखों श्रद्धालुओं के मन-मस्तिष्क में सदैव जीवित रहेंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना। ”

उन्हाेंने कहा, “जगदगुरू पूज्यश्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य समाज सेवा में सबसे आगे रहे। उन्होंने गरीबों अौर निचले तबके लोगों के जीवन में सुधार के लिए कई संस्थानें शुरू की।”
 

Tags:    

Similar News