पीएम मोदी ने अरुणाचल, मिजोरम के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस के अवसर पर आज वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी;

Update: 2019-02-20 11:52 GMT

नयी दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस के अवसर पर आज वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अरुणाचल प्रदेश के स्‍थापना दिवस के मौके पर राज्‍य के लोगों को बधाई। अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति विशेष है और वहां के लोग अपने अद्भुत स्वभाव और देशभक्ति के जज्बे के लिए जाने जाते हैं। मैं कामना करता हूं कि आने वाले वर्षों में राज्‍य की समृद्धि जारी रहे।”

Greetings to the people of Arunachal Pradesh on their Statehood Day.

The culture of Arunachal Pradesh is special and its people are known for their wonderful nature as well as patriotic zeal.

May the state continue to prosper in the years to come.

— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2019


 

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर मिजोरम के लोगों को भी शुभकामनाएं दी और कहा, “मिजोरम के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं। मिजोरम के लोग अपनी वीरता और महान मूल्यों के लिए विख्यात हैं। पूरे देश को मिजो संस्कृति और भारत की प्रगति में राज्य के योगदान पर गर्व है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आने वाले वर्षों में मिजोरम विकास की नयी ऊंचाइयां छुए।”

Best wishes on Mizoram Statehood Day.

The people of Mizoram are known for their valour and rich value systems. The entire nation is proud of the Mizo culture and the contribution of the state towards India’s progress.

Praying for Mizoram’s growth in the coming years.

— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2019

Full View

Tags:    

Similar News