आजादी के 7 दशक बाद अरुणाचल को मिली हवाई कनेक्टिविटी :पीएम मोदी 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार में पूरी तरह कूद चुके हैं, जिसके तहत आज वो मिशन पूर्वोत्तर पर;

Update: 2019-03-30 12:16 GMT

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार में पूरी तरह कूद चुके हैं, जिसके तहत आज वो मिशन पूर्वोत्तर पर हैं । अरुणाचल के आलो में पीएम मोदी जनसभा करते हुए कहा कि मैं ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो 30 से ज्यादा बार पूर्वोत्तर के दौरे पर आया है ।

LIVE: PM Shri @narendramodi is addressing a public meeting at ITBP Ground, West Siang, Arunachal Pradesh. #NorthEast4Modi https://t.co/qRbjgGCmZF

— BJP (@BJP4India) March 30, 2019


 

पीए मोदी ने कहा आप लोग सूर्य के तेज जैसे ही तेजस्वी हैं, और आपकी शूरवीरता की चर्चा देश भर में होती है। ऐसे शूरवीर और तेजस्वी प्रजा को प्रधानसेवक का नमस्कार  है । पिछले 5 वर्षों में, मैं देश के लिए जो भी कर पाया हूं उसके पीछे आपका साथ, समर्थन और आशीर्वाद ही है । विकास के डबल इंजन के लिए मिल रहे आपके आशीर्वाद को मैं अपने सिर माथे पर रखता हूं ।

विकास के डबल इंजन के लिए मिल रहे आपके आशीर्वाद को मैं अपने सिर माथे पर रखता हूं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#NorthEast4Modi

लाइव देखें https://t.co/l9wLaBhf5p pic.twitter.com/dBUDrClN50

— BJP (@BJP4India) March 30, 2019


 

प्रधानमंत्री ने कहा,आपने बताया था कि यहां कोई प्रधानमंत्री 30 साल बाद आया है। लेकिन आपका ये प्रधान सेवक बीते 5 वर्षों में ही 30 से भी ज्यादा बार यहां आ चुका है। अरुणाचल को एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से जोड़ने का काम भी 7 दशकों बाद हो पाया है और जो बोगीबिल पूल वर्षों से लटका हुआ था उसके बनने से पूर्वी जिलों कि ईटानगर से दूरी 16 घंटे की बजाय मात्र 4-5 घंटे ही रह गयी है

अरुणाचल प्रदेश में दो सीटों वाले लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 60 सीटों वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा। पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य असम में 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान तीन चरणों में 11, 18 और 23 अप्रैल को होगा। दोनों राज्यों में भाजपा का शासन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले के आलो के आईटीबीपी मैदान में एक रैली को संबाधित करते हुये पूर्वोत्तर में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। 
 

Full View

Tags:    

Similar News