कुल्लू की दशहरा रथयात्रा में प्रधानमंत्री मोदी हुए शामिल

प्रधानमंत्री मोदी अपने हिमांचल दौरे के दौरान कुल्लू के दशहरा रथयात्रा में भाग लिया।

Update: 2022-10-05 17:30 GMT

Himanchal Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी अपने हिमांचल दौरे के दौरान कुल्लू के दशहरा रथयात्रा में भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने रथयात्रा से पहले एक जनसभा के दौरान भाषण दिया था। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरकार की बदौलत हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, IIT, IIIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं। 8 वर्षों में सरकार ने हिमाचल की विकास गाथा को आयाम दिया है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की कोविड की कठिन हालातों के बावजूद भी केंद्र और राज्य सरकार ने मजबूती से काम किया है। प्रधानमंत्री ने कहा की हिमांचल वीरों की धरती है मैंने यहाँ की रोटी खाई है मुझे इसका कर्ज चुकाना है। PM मोदी ने कहा की मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन चार राज्यों को चूका गया है हिमांचल भी उनमे से एक है।
प्रधानमंत्री मोड़ ने कहा की हम आज की और आने वाले पीढ़ी के लिए कार्य करते है। पीएम मोदी बोले, हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं. ये पक्ष है- मेडिकल टूरिज्म. आज भारत, दुनिया में मेडिकल टूरिज्म का बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र बन रहा है.

 

Tags:    

Similar News