पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के लिये मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से किये जाने वाले संबोधन के लिये सुझाव मांगे हैं;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से किये जाने वाले संबोधन के लिये सुझाव मांगे हैं। मोदी ने आज ट्वीट करके लोगों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को लालकिले से राष्ट्र के नाम संबोधन के लिये अपने सुझाव देने को कहा है।
यह सुझाव विशेष रूप से एनएम एप्प पर खोले गये मंच पर देने को कहा गया है। मोदी ने अन्य ट्वीट में लिखा, “मैं 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करता हूं, मैं केवल एक माध्यम होता हूं, और यह आवाज देश की 125 करोड़ जनता की होती है।
” प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से चौथी बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने कल ‘मन की बात’ में इस बात का संकेत भी दिया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनका इस बार का संबोधन छोटा हो सकता है।