पटना पहुंचे पीएम मोदी, शताब्दी समारोह में होंगे शामिल 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिये यहां पहुंचे। ;

Update: 2017-10-14 11:32 GMT

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिये यहां पहुंचे। मोदी वायु सेना के विशेष विमान से यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे ।

हवाई अड्डा पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना की महापौर सीता साहू , राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री पशुपति कुमार पारस, विधान परिषद के पूर्व सभापति अवेधश नारायण सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन, हरेन्द्र प्रताप, किरण घई और सुखदा पांडेय ने उनका स्वागत किया ।

प्रधानमंत्री हवाई अड्डा से सीधे पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने साइंस कॉलेज के लिये रवाना हो गये । इसके बाद वह पटना जिले के मोकमा जायेंगे जहां गंगा नदी पर बनने वाले छह लेन पुल समेत 3031 करोड़ रूपये की कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे । दोपहर बाद प्रधानमंत्री नयी दिल्ली वापस लौट जायेंगे ।

Full View

Tags:    

Similar News