पीएम मोदी लाभार्थियों से मिलने जयपुर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकदिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंच गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-07 15:16 GMT
जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकदिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंच गये है।
राज्यपाल कल्याण सिंह , मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा सांसद रामचरण बोहरा एवं महापौर अशोक लाहोटी ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
श्री मोदी हवाई अड्डे से हेलीकाप्टर के जरिए सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे तथा सभास्थल के लिए रवाना हो गये
जहां वह सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को संबोधित करेंगे।
राज्य के दूरदराज क्षेत्रों से लाभार्थियों को लाया गया है।