विरार अस्पताल आग हादसे के पीडितों के लिए पीएम मोदी ने अनुग्रह राशि मंजूर की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के विरार में एक अस्पताल में आग लगने से कोरोना मरीजों की मौत पर दुख व्यक्त किया है;

Update: 2021-04-23 13:06 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के विरार में एक अस्पताल में आग लगने से कोरोना मरीजों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए दो- दो लाख रूपये तथा घायलों के लिए 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है।

पीएम मोदी ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों के लिए दो- दो लाख और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में पालघर के विरार में एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शुक्रवार तड़के आग लग जाने से 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी।

Tags:    

Similar News