महाराष्ट्र में जल-प्लावन पर प्रधानमंत्री ने चिंता जताई

महाराष्ट्र और मुंबई में भारी बारिश के कारण जल-प्लावन की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्रवासियों से सुरक्षित रहने और सभी जरूरी एहतियात बरतने की अपील की;

Update: 2017-08-29 21:19 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र और मुंबई में भारी बारिश के कारण जल-प्लावन की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्रवासियों से सुरक्षित रहने और सभी जरूरी एहतियात बरतने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार की शाम ट्वीट किया, "महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद पनपी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन देती है।"

Centre assures all possible support to the Government of Maharashtra in mitigating the situation due to heavy rains in parts of the state.

— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2017

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी बात की और मंगलवार की सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई और आस-पास के इलाकों में उपजे हालात का जायजा लिया।

फडणवीस ने भी कहा है कि वह खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपने घरों में ही रहने, अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने और बारिश को लेकर पुलिस एवं बीएमसी द्वारा जारी सलाह पर नजर बनाए रखने की अपील की।

मुंबई, रायगड़, ठाणे, पालघर, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग सहित महाराष्ट्र के पूरे समुद्रतटीय इलाके में बीते 18 घंटे से तेज से बहुत तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते कई निचले इलाके डूब गए हैं, नदियां उफन आई हैं और सभी जलाशयों का स्तर तेजी से ऊपर उठा है।

मुंबई और आस-पास के इलाकों में जनजीवन करीब-करीब ठप पड़ चुका है और मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली स्थानीय रेल सेवा और बस सेवा अधिकतर इलाकों में रद्द कर दी गई है।

Tags:    

Similar News