इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे हैं प्रधानमंत्री : केजरीवाल
दिल्ली की सियासत में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से बड़ा राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है;
नई दिल्ली। दिल्ली की सियासत में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से बड़ा राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से कर दी गई है। जोर देकर कहा है कि पीएम इस समय इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे हैं।
सीएम केजरीवाल ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे दो सबसे अच्छे मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रधानमंत्री दिल्ली में हो रहे अच्छे कार्यों को रोकना चाहते हैं। आबकारी नीति का मामला तो सिर्फ एक बहाना है।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मेरी हजारों लोगों से बात हुई, जनता में भारी रोष है। इतना ही नहीं जनता खुद पूछ रही है कि बीजेपी वाले क्या कर रहे हैं? जिसको मर्जी जेल में डाल देते हैं। आम आदमी पार्टी को ये रोकना चाहते हैं, जब से पंजाब जीते हैं, इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा, आम आदमी पार्टी आंधी है। ये अब रुकने नहीं वाली है, आम आदमी पार्टी का वक्त आ गया। हम डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगे।