पीएम सदैव आगे रहकर नागरिकों को राह दिखाते हैं: शिवराज

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना का टीका लगवाए जाने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे स्वस्थ भारत के निर्माण को और गति देने वाला बताया;

Update: 2021-03-01 11:44 GMT

भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को नई दिल्ली के एम्स पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाए जाने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे स्वस्थ भारत के निर्माण को और गति देने वाला बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सच्चे लीडर हैं। 

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है, "लीडर सदैव आगे रहकर नागरिकों को राह दिखाते हैं और आप एक सच्चे लीडर हैं। हर चुनौती में आपने देश की अगुवाई की है। आज कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में देश एक नये आत्मविश्वास से भर गया है।"

लीडर सदैव आगे रहकर नागरिकों को राह दिखाते हैं और आप एक सच्चे लीडर हैं। हर चुनौती में आपने देश की अगुवाई की है।

आज #COVID19 के विरुद्ध लड़ाई में देश एक नये आत्मविश्वास से भर गया है।

देशवासियों को आपने आज पुनः नई प्रेरणा से भरकर स्वस्थ भारत के निर्माण को और गति दी है। https://t.co/vqx7b6rZNH

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 1, 2021

उन्होंने आगे कहा, "देशवासियों को आपने आज पुन: नई प्रेरणा से भरकर स्वस्थ भारत के निर्माण को और गति दी है।"

बता दें कि देश में केारोना महामारी के लिए टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत सोमवार को हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के एम्स में वैक्सीन लगवाई। साथ ही देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है।

Tags:    

Similar News