सभी मानवाधिकारों के संरक्षण का संकल्प लें: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सभी लोगों से मानवाधिकारों के संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा है कि इससे गरीबी और भेदभाव दूर होगा;

Update: 2021-02-20 11:44 GMT

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सभी लोगों से मानवाधिकारों के संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा है कि इससे गरीबी और भेदभाव दूर होगा।

उपराष्ट्रपति नायडू ने शनिवार को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि सामाजिक न्याय के पथ पर आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “ विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर हम सभी मानवाधिकारों के संरक्षण का संकल्प लें. सामाजिक न्याय के लिए सभी के साथ समान व्यवहार करें . हम सभी को सामाजिक न्याय के रास्ते पर बाधा बनने वाली गरीबी, निरक्षरता और भेदभाव समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिए।”

Tags:    

Similar News