गाजियाबाद और हापुड की विकास योजनाओं को जल्द करें क्रियान्यित : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अाज कहा कि गाजियाबाद एवं हापुड़ जिलों में विकास योजनाओं को शीघ्रता से क्रियान्वित किया जाए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अाज कहा कि गाजियाबाद एवं हापुड़ जिलों में विकास योजनाओं को शीघ्रता से क्रियान्वित किया जाए।
श्री योगी ने देर शाम दोनो जिलो में विभिन्न जनसमस्याओं एवं विकासोन्मुखी योजनाओं के निष्पादन के सम्बन्ध में हुयी पिछली बैठक के कार्यवृत्त की परिपालन आख्या की समीक्षा करते हुये कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी जिलों के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए त्वरित गति से कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग आपसी तालमेल सुनिश्चित करते हुए योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में कार्य करें। बैठक के दौरान केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी0के0 सिंह, उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य एवं संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।