विजयन गैलरी में खेल रहे : मोदी के मंत्री

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) केरल में लागू नहीं करने के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन के ऐलान पर तंज कसते हुए विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को विजयन की निंदा की;

Update: 2019-12-22 22:53 GMT

तिरुवनंतपुरम। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) केरल में लागू नहीं करने के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन के ऐलान पर तंज कसते हुए विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को विजयन की निंदा की और कहा कि वह गैलरी में खेल रहे हैं। सीएए के संसद में पारित किए जाने के दिन ही विजयन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।

मोदी सरकार में केरल से अकेला मंत्री मुरलीधरन ने कहा, "सीएए को संसद ने पारित किया है और राष्ट्रपति ने उस पर हस्ताक्षर किए हैं, फिर भी विजयन कहते हैं कि यह केरल में लागू नहीं होगा। यह और कुछ नहीं, लोगों का समर्थन हासिल करने का तरीका है।"

मुरलीधरन ने कहा, "विजयन ने विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला के साथ हाथ मिलाया है। दोनों सड़कों पर उतर रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं। यह सही नहीं है।"

विजयन ने शुक्रवार को नए आदेश के साथ आने की बात कही है। इसके साथ ही केरल, पश्चिम बंगाल के साथ नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन से जुड़ी सभी गतिविधियों को रोकने वाला दूसरा राज्य हो जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News