मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चौम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चौंपियनशिप का आयोजन हुआ;
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चौंपियनशिप का आयोजन हुआ, इस चौंपियनशिप का आयोजन ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया।
ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व स्केटिंग कोच आकाश रावल ने बताया कि चौंपियनशिप का उद्धघाटन प्रकाश रावल (दयालु) ने फीता काटकर किया। इस चौंपियनशिप में ऐज केटेगरी अंडर 5 से लेकर अंडर 17 तक के बच्चों की स्पीड स्केटिंग का आयोजन हुआ।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, काशीपुर, दिल्ली, हरियाणा, बुलन्दशहर, दादरी, से अलग अलग जगह से 700 बच्चों ने भाग लिया था। ये तीनों टीम ओवरआल चौंपियनशिप में विजेता रही। पहले स्थान पर राय स्पोर्ट्स अकादमी रही, दूसरे स्थान पर चरण सिंह स्केटिंग स्पोर्ट्स अकादमी रहा। तीसरे स्थान पर साई स्केटिंग स्पोर्ट्स अकादमी रही।
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक नागर, एस्टर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा, वाईस प्रिंसिपल जयवीर डागर ने बच्चों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस चौंपियनशिप की ओवर आल विनर टीम ट्रॉफी का खिताब राय स्पोर्ट्स अकादमी नॉएडा ने अपने नाम किया। प्रथम रनरअप टीम ट्रॉफी का खिताब चरण सिंह स्केटिंग स्पोर्ट्स अकादमी ने अपने नाम किया।
द्वितीय रनरअप टीम ट्रॉफी का खिताब साई स्पोर्ट्स अकादमी ने अपने नाम किया। इस मौके पर सीनियर मैनेजर चरण सिंह, मोहित गुर्जर नेता, हरे कृष्णा, अफजल अहमद, भीम सिंह त्यागी, प्रशांत नागर, मनीष भाटी, ईश्वर भाटी, अमित खारी, मोहित भाटी, कराटे असोसीएशन के रजनीश कुमार, पवन कुमार, रामेश्वर राघव साथ में मौजूद रहे।