कोलंबिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की मौत
दक्षिण-पश्चिम कोलंबिया के पोपयान जिले में एक छोटे विमान के आवासीय इलाके में गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-16 17:44 GMT
बोगोटा। दक्षिण-पश्चिम कोलंबिया के पोपयान जिले में एक छोटे विमान के आवासीय इलाके में गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी
पोपयान अग्निशमन विभाग के अनुसार विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिरने से 10 वर्षीय एक बालक सहित सात लोगों की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गये।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में बताया कि विमान ट्रांसपेसिफिको एयरलाइन का था और काउका की राजधानी पयान से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
कोलंबिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।