फिलीपींस में विमान हादसा, चार की मौत
फिलीपींस के इसाबेला प्रांत में गुरुवार रात वायु सेना के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार पांच में से चार सैनिकों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-24 10:01 GMT
मनीला । फिलीपींस के इसाबेला प्रांत में गुरुवार रात वायु सेना के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार पांच में से चार सैनिकों की मौत हो गई।
फिलीपींस के सशस्त्र बलों (एएफपी) के प्रवक्ता मेजर जनरल एडगार्ड आरवलो ने बताया कि फिलीपीन एयर फोर्स (पीएएफ) यूएच -1 डी ह्यू हेलिकॉप्टर रात्रि उड़ान का प्रशिक्षण कर रहा था, तभी स्थानीय समयनुसार शाम करीब सात बजे यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने बताया कि विमान में सवार पांच में से एक व्यक्ति बच गया और उसे चोटें आई हैं। पांच सदस्यों में दो पायलट और चालक दल के तीन सदस्य शामिल थे।
इस हेलिकॉप्टर ने काययन वायु सेना के एनवीजी केंद्र से उड़ान भरी थी, जिसके तुरंत बाद यह हादसा हुआ।