ब्राजील में विमान दुर्घटना, 7 लोगों की मौत
ब्राजील में दो इंजनों वाला एक विमान मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-09-15 09:43 GMT
रियो डी जेनेरियो।ब्राजील में दो इंजनों वाला एक विमान मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण विमान में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय न्यूज पोर्टल ग्लोबो.कॉम ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। पोर्टल के मुताबिक यह दुर्घटना आज सुबह पिरासिकाबा क्षेत्र में घटित हुयी। विमान जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विस्फोट होने की वजह से उसमें आग लग गयी।
इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की तथा दो पायलटों की मौत हो गयी। इस घटना की जांच की जा रही है तथा दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।