रणथम्भौर की तरह सरिस्का को आबाद करने की योजना बनाए : ममता

राजस्थान की महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार), जन अभाव निराकरण ,अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग राज्य मंत्री ने कहा कि सरिस्का अभयारण्य को रणथम्भौर अभयारण्य की तरह आबाद करने की कार्य योजना बनाएं;

Update: 2019-08-17 00:57 GMT

अलवर। राजस्थान की महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार), जन अभाव निराकरण ,अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग राज्य मंत्री ममता भूपेश ने आज कहा कि सरिस्का अभयारण्य को रणथम्भौर अभयारण्य की तरह आबाद करने की कार्य योजना बनाएं। 

श्रीमती ममता ने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सरिस्का से विस्थापित होने वाले स्थानीय नागरिकों से बातचीत करके उन्हें विश्वास में लेकर विस्थापन कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा की जाने वाली लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जिले में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्य योजना बनाएं। 

Full View

Tags:    

Similar News