पिथौरा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में धूमधाम से मनाया प्रवेशोत्सव

स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया;

Update: 2019-07-02 15:35 GMT

पिथौरा। स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का गुलाल का टीका व मुँह मीठा कर , पठनीय सामग्री से सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर पत्रकार व साहित्यकार संतोष गुप्ता ने विद्यार्थियों कहा कि विद्यालय प्रवेशोत्सव विद्यार्थियों के लिये महत्त्वपूर्ण होता है जब वे अपने जीवन में कुछ बनने अध्ययन की ओर बढ़ते है और  नये विद्यालय में प्रवेश लेते है ।

प्राथमिक  से पूर्व माध्यमिक  हाईस्कूल , हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रवेश लेकर अपना सपना साकार करते है ।

आगे उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव के दौरान जीवन में सफलता का महत्त्वपूर्ण कारण शिक्षा को बताते हुये कहा कि जहाँ शिक्षा का परिधान होता है , वही सभी समस्या का समाधान होता है ।

अत: विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण ईमानदारी से करना चाहिये ।  इस अवसर पर मजदूर की बेटी  इंदु निषाद जिसका चयन एमबीबीएस रायपुर मेडिकल कॉलेज में हुआ है उसका विद्यालय परिवार द्वारा चिकित्सा में उपयोगी सामाग्री भेंट कर बधाई दी गई ।

इस अवसर पर इंदु निषाद ने अपनी सफलता का श्रेय मातापिता व गुरुजनों को बताते हुये सफलता के लिये लगन को महत्त्वपूर्ण बताया ।

 कार्यक्रम को श्रीमती सेवती , जैतून , वीना सोना  ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन सुकांति नायक व आभार प्रदर्शन प्राचार्य लुनेश्वरी बिसेन ने किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दुलारीन दीवान , गीतेशवरी साहू सहित विद्यालय परिवार का योगदान रहा ।
 

Tags:    

Similar News