पिनाराई ने ठाकरे से किया नर्सों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का आग्रह

ठाकरे को लिखे पत्र में कहा,“ यह समझा जा सकता है कि उन्हें भोजन और दवाइयां मिल रही हैं लेकिन जिन परिस्थितियो में वे रह रही हैं उसमें बहुत सुधार की आवश्यकता है।;

Update: 2020-04-24 18:39 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कारण मुम्बई नगर निगम की ओर से आईसाेलेशन में रखी गयीं 15 मलयाली नर्सो को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया है।

विजयन ने श्री ठाकरे को लिखे पत्र में कहा,“ यह समझा जा सकता है कि उन्हें भोजन और दवाइयां मिल रही हैं लेकिन जिन परिस्थितियो में वे रह रही हैं उसमें बहुत सुधार की आवश्यकता है। उन्हें प्रभावी क्वारंटीन में रखना होगा।”

उन्होंने कहा कि उनके ठहरने की जगह साफ करना और उन्हें अलग-अलग बाथरूम मुहैया कराये जाने चाहिए।

उन्होंने इस संबंध में छह अप्रैल को लिखे अपने पिछले पत्र का उल्लेख करते हुए कहा,“ यह आपके ध्यान में लाया गया है कि मुंबई के जसलोक अस्पताल में काम करने वाली छह नर्सों को कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव पाया गया और उनका सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। शेष 24 नर्सें जिनमें से 15 केरल की हैं को मुम्बई के नगर निगम के छात्रावास में क्वारंटीन किया गया। ”

उन्होंने कहा कि नर्सों का विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है क्येांकि वे स्वास्थ्य प्रणाली में अग्रिम मोर्चें पर लड़ने वाली सैनिक हैं।

उन्होंने कहा, “मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं।”
 

Full View

Tags:    

Similar News