पायलट ने कारगिल शहीदों को दी श्रृद्धांजलि
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज जयपुर के अमर जवान ज्योति पहुँचकर कारगिल शहीदों को श्रृद्धांजलि दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 16:47 GMT
जयपुर । राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज जयपुर के अमर जवान ज्योति पहुँचकर कारगिल शहीदों को श्रृद्धांजलि दी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पायलट ने इस अवसर पर कारगिल शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सेना हमारे मान-सम्मान का प्रतीक है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ थल सेना भारत की सेना है। शहीदों के परिजनों को जितना भी सम्मान दिया जाये वो कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार शहीदों के परिवारजनों के मान-सम्मान और मदद में कोई कमी नहीं रखेगी।