पीहर और ससुराल वालों ने युवती को बेचा दो लाख में 

राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक युवती ने अपने पीहर और ससुराल वालों पर उसे दो लाख रूपये में बेच देने का आरोप लगाया;

Update: 2019-09-01 14:36 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक युवती ने अपने पीहर और ससुराल वालों पर उसे दो लाख रूपये में बेच देने का आरोप लगाया है।

शहर के अग्रसेन नगर निवासी पीडित युवती द्वारा यहां महिला थाना में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में पीडिता ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2013 में पंजाब के समीपवर्ती फाजिल्का जिले में अबोहर उपखंड क्षेत्र के एक गांव में हुई है।

शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। 

पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट में पीडिता ने बताया है कि उसकी मां एवं भाइयों ने ससुराल वालों के साथ मिलकर दो लाख रूपए में उसे हनुमानगढ़ जिले में संगरिया थाना क्षेत्र के गांव हरिपुरा निवासी वेदप्रकाश को बेच दिया।

उसे गत 20 अगस्त को वेदप्रकाश के यहां जबरन छोड़ दिया गया। लगभग एक सप्ताह तक वेदप्रकाश ने उसे अपने घर में बंधक बनाए रखा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के मुताबिक विगत दिवस उसका अपने ताऊ के पुत्र से संपर्क हो पाया, जिस पर वह हरिपुरा आकर उसे छुड़वा कर ले गया। 

पुलिस ने युवती की मां और भाइयों के अलावा उसके पति मंगलाराम, ससुर गोपीराम,सास एवं खरीदार वेदप्रकाश पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़िता का आज मेडिकल मुआयना कराया गया। पीडिता दो बच्चों की मां है। उसके पिता नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News