पिकअप खड़ी ट्राली से टकराई , दो व्यक्तियों की मौत
राजस्थान में सरहदी जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप वाहन खड़े ट्रोले से टकरा गयी जिससे ट्रोले की निचे दो व्यक्तियों की मौत हो गयीं;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-07 11:31 GMT
जैसलमेर । राजस्थान में सरहदी जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप वाहन खड़े ट्रोले से टकरा गयी जिससे ट्रोले की निचे दो व्यक्तियों की मौत हो गयीं ।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर भागु का गांव के समीप पिकअप चालक ने खड़े ट्रोले को तककत मर दी जिससे ट्रोला पलट गया। घटना में ट्रोले के नीचे दबने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतक सावला गांव के निवासी बताये जा रहे है।ं ,शिनाख्त होना शेष हैं ,पिकअप चाक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।