राजस्थान में बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, दो दर्जन बाराती घायल
राजस्थान के भरतपुर में शेर सिंह का नगला गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलटने से एक बाराती की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-21 16:24 GMT
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में शेर सिंह का नगला गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पलटने से एक बाराती की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार बयाना के सरकारी अस्पताल लाये गये घायलो में से एक दर्ज से अधिक लोगों की हालत चिंताजनक होने से उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैर थाना क्षेत्र के न्यामदपुर गांव निवासी पत्तन जाट के दो पुत्रों की बारात सूरौठ के धनावली गांव गई थी। बाराती रात को पिकअप गाड़ी से वापस न्यामदपुर गांव लौट रहे थे इस दौरान पिकअप के सामने एक मोटरसाइकिल आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में पिकअप गाड़ी असंतुलि होने से पलट गई।