इराक में मारे गए 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष अमृतसर पहुंचे

इराक के मोसुल में 2014 में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा मारे गए 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष सोमवार दोपहर भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से यहां पहुंचे। ;

Update: 2018-04-02 16:35 GMT


अमृतसर। इराक के मोसुल में 2014 में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा मारे गए 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष सोमवार दोपहर भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से यहां पहुंचे। 

Punjab: Mortal remains of the 38 Indians who were killed in Iraq, brought to Amritsar pic.twitter.com/ALGLHvZ67S

— ANI (@ANI) April 2, 2018


 

विदेश राज्यमंत्री वी.के सिंह विमान में पार्थिव अवशेषों के साथ थे। सिंह ने मीडिया से कहा, "हम पीड़ितों का पता लगाने और शवों को जमीन से खोदकर निकालने के लिए इराक की मदद के आभारी हैं। लापता भारतीयों की खोज के लिए भारत सरकार ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए।" 

इस्लामिक स्टेट ने जून 2014 में मोसुल पर कब्जा करने के बाद, हालांकि 39 भारतीयों की हत्या कर दी थी, लेकिन 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष ही वापस लाए गए हैं क्योंकि एक शव की पहचान अभी भी बाकी है।

पंजाब के 27 और हिमाचल प्रदेश के चार लोगों के ताबूत अमृतसर हवाईअड्डे पर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं, जबकि सात ताबूतों को अन्य विमान से पश्चिम बंगाल (3) और बिहार (4) ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। 

Tags:    

Similar News