इलाहाबाद हाईकोर्ट मे 27 अप्रैल से मुकदमो का फिज़िकल दाखिला किया बंद
कोरोना संक्रमण प्रकोप को बढते देख इलाहाबाद हाईकोर्ट मे 27 अप्रैल से मुकदमो का फिज़िकल दाखिला बंद कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-26 17:42 GMT
प्रयागराज । कोरोना संक्रमण प्रकोप को बढते देख इलाहाबाद हाईकोर्ट मे 27 अप्रैल से मुकदमो का फिज़िकल दाखिला बंद कर दिया गया है।
यह निर्णय हाईकोर्ट की रजिस्ट्री ने कार्यवाहक चीफ जस्टिस के आदेश से लिया है । अब हाईकोर्ट में केसो की सुनवाई केवल वर्चुअल होगी और 27 अप्रैल से मुकदमों का दाखिला भी आनलाइन ही होगा। शारीरिक रूप से उपस्थित होकर दाखिला नही होगा।
यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव ने दिया है। ई-दाखिले के दिशा निर्देश शीघ्र ही जारी किये जायेगे।