राजधानी के कुछ हिस्सों में फोन कॉल, इंटरनेट बंद
दिल्ली के उत्तर एवं मध्य जिला, मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुश्तफाबाद, जामिया नगर, सईनबाग एवं बवाना क्षेत्रों में फोन कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवा बंद की गयी;
नयी दिल्ली । नागरिकता कानून के खिलाफ आज राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर कई इलाकों में सुबह नौ बजे तक दोपहर एक बजे तक फोन कॉल , एसएमएस और इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया ।
दिल्ली पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह की ओर से जारी आदेश के अनुसार पुरानी दिल्ली के उत्तर एवं मध्य जिला, मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुश्तफाबाद, जामिया नगर, सईनबाग एवं बवाना क्षेत्रों में फोन कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवा बंद की गयी।
पुलिस ने टेलीफोन प्रदाता कम्पनियों को इस आशय का आदेश दिया था। उल्लेखनीय है कि आज लालकिला, मंडी हाउस, जंतर मंतर और कई अन्य स्थानों पार विभिन्न राजनीतिक दलों और छात्र संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मेट्रो रेल के अनेक स्टेशनों को भी आज बंद किया गया है ।