फिलीपींस: मनुष्यों में बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों की निगरानी

 फिलीपींस में पिछले दोे माह के दौरान 34 श्रमिकोें में बर्ड फ्लू के संदिग्ध लक्ष्णाेें के सामने आने पर इनकी निगरानी रखी जा रही है

Update: 2017-08-25 14:12 GMT

मनीला।  फिलीपींस में पिछले दोे माह के दौरान 34 श्रमिकोें में बर्ड फ्लू के संदिग्ध लक्ष्णाेें के सामने आने पर इनकी निगरानी रखी जा रही है। संक्रमित मुर्गे अौर मुर्गियों के सीधे संपर्क में आने से इन्हें यह संक्रमण हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन सभी के नमूनों को आस्ट्रेलिया की प्रयोगशाला में पाजिटिव पाया गया है और इनके एच फाइव एन सिक्स विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री पाॅलिन उबियाल ने आज पत्रकारों को बताया कि पंपांगा और नुईवा एकिजा प्रांत में मनुष्यों में बर्ड फ्लू के लक्ष्ण देखे गए हैं और इसकी पुष्टि होने के बाद इन पर निगरानी रखी जा रही है। इन सभी को खांसी ,जुकाम और बुखार हुआ था अौर उनमें इंफ्लूएंजा के सामान्य लक्ष्ण भी पाए गए थे। इन सभी का उपचार किया जा चुका है लेकिन इनकी सेहत पर अभी भी निगरानी रखी जा रही है।

फिलीपींस में 11 अगस्त को बर्ड फ्लू के पहले मामले के सामने आने के बाद सरकार ने संक्रमित मुर्गे,मुर्गियों अौर बत्तखाें काे मारने के आदेश दिए थे और अब तक 470,000 संक्रमित पक्षियों को मारा जा चुका है। दोनों प्रांतों के 40 से अधिक फार्मों मेंं संक्रमित कुक्कुटों काे मारने के काम की निगरानी के लिए 500 सैनिकों की तैनाती की गई है।
 

Tags:    

Similar News