फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते एपेक की बैठक से पहले करेंगे जापान का दौरा
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते नवंबर में वियतनाम में होने वाली एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन (एपेक) की बैठक से पहले जापान का दौरा करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-25 10:51 GMT
टोक्यो। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते नवंबर में वियतनाम में होने वाली एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन (एपेक) की बैठक से पहले जापान का दौरा करेंगे।
एक सूत्र ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर यह जानकारी दी। सूत्र के अनुसार श्री दुर्तेते अपनी इस यात्रा के दौरान जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।