पेट्रोलियम उत्पादन सितंबर के अंत तक सामान्य हो जाएगा : ऊर्जा मंत्री

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलजीज बिन सलमान अल सउद ने मंगलवार को कहा कि पेट्रोलियम रिफाइनरी में ड्रोन हमले के बाद पेट्रोलियम उत्पादन में आयी कमी सितंबर के अंत तक सामान्य हो जाएगी।

Update: 2019-09-18 10:38 GMT

रियाद । सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलजीज बिन सलमान अल सउद ने मंगलवार को कहा कि पेट्रोलियम रिफाइनरी में ड्रोन हमले के बाद पेट्रोलियम उत्पादन में आयी कमी सितंबर के अंत तक सामान्य हो जाएगी।

जेद्दा में संवाददाता सम्मेलन में श्री अब्दुलजीज ने कहा कि सऊदी इस महीने के अंत तक पेट्रोल की आपूर्ती को सामान्य कर देगा। उन्होंने कहा कि सितंबर के अंत तक उत्पादन क्षमता प्रति दिन 11 मिलियन बैरल कर ली जाएगी।

सऊदी अरामको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आमीन नसीर ने कहा कि अबकीक और खुरईस में हमले के बाद लगी आग पर काबू पाने में सात घंटे का समय लग गया था। उन्होंने कहा कि हमले के 24 घंटे बाद ही पेट्रोल का उत्पादन शुरु कर दिया गया था। अबकीक में फिलहाल प्रतिदिन दो मिलियन बैरल का उत्पादन किया जा रहा है और इसे इसी महीने के अंत तक सामान्य कर दिया जाएगा।

श्री नासीर ने कहा, “हमले के कारण अभी तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक को नुकसान नहीं हुआ और उनकी आपूर्ती में कमी नहीं हुई है। हमने साबित कर दिया है कि हमारा परिचालन सही ढंग से चल रहा है और हम दुनिया के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को साबित करने में सफल रहे हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News