बिहार में पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
बिहार में भागलपुर जिले के खरीक थाना के ध्रुवगंज गांव के निकट आज एक पेट्रोल पम्प कर्मचारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-24 11:08 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के खरीक थाना के ध्रुवगंज गांव के निकट आज एक पेट्रोल पम्प कर्मचारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आज सुबह तीन-चार की संख्या में आये अपराधियों ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के कर्मचारी मुकेश शाह को गोली मार दी।
इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक इसी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव का रहने वाला था।
इस बीच स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया जिससे परवत्ता-नवगछिया मार्ग अवरूद्ध हो गया। स्थानीय पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये है तथा लोगों को समझाने में लगे हुए है।