पेट्रोल-डीजल से हुई कमाई लॉकडाउन से पीड़ित लोगों में बांटे सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम अब तक के सबसे निचले स्तर पर है और सरकार इससे जमकर कमाई कर रही है...............;

Update: 2020-04-06 18:33 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम अब तक के सबसे निचले स्तर पर है और सरकार इससे जमकर कमाई कर रही है लेकिन देश की जनता को इसका फायदा नही मिल रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार जो लाभ तेल से कमा रही है उसका फायदा जनता को मिलना चाहिए और तेल से हुई कमाई का पैसा कोरोना राहत के तौर पर लोगो मे बांटा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा सरकार को तेल से कितना फायदा है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब तेल के दाम 1 डॉलर प्रति बैरल गिरते है तो भारत सरकार को इससे 10704 करोड़ रुपये का फायदा होता है। उनका कहना था कि इस समय छह साल पहले की तुलना में तेल करीब 80 प्रतिशत गिरा हुआ है।

प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से विश्व बाजार मे तेल के दाम गिरे हैं उसे देखते हुए अंतराष्ट्रीय दर के हिसाब से पेट्रोल वास्तविक कीमत 28 रुपये प्रति लीटर होनी चाहिये लेकिन यह 74 रुपये लीटर की दर से बिक रहा है। इसी तरह से डीजल 22 रुपये लीटर की दर से मिलना चाहिए लेकिन लेकिन बिक रहा है 65 रुपये प्रति लीटर।

उन्होंने कहा कि कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है ,उसे देखकर लगता है कि स्थिति डरावनी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News